रतनगढ़ [ नवरतन प्रजापत ] तहसील के ग्राम भानूदा में 5.25 करोड़ की लगभग विकास कार्यों का सरदारशहर विधायक एवं पूर्व केबीनेट मंत्री पं. भंवरलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर पं. भवरलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा कांग्रेस की चलाई हुई जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम परिवर्तन करके कार्य कर रही है। विकास के नाम पर भाजपा ने कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार झुठ की पुलिंदा है। ऋण माफी जैसी योजनाओं पर किसानों को कागज बांट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद के तहत अलग अलग कोमों की बैठक कर रही है। जबकि कांग्रेस 36 कोमों को लेकर साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद की बात छोडक़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था का कार्य करना चाहिए। उन्होंने राफेल सोदे में भी भाजपा को कटघेरे में खड़ा करके कहा कि बिना जमीन के ही राफेल सौदे के लाईसेंस दे देना कहां की बात है। पं. भंवरलाल शर्मा ने ग्राम पंचायत भानूदा में विकास कार्यों के लिए भुवाल परिवार का व सरपंच पदमा भुवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास में नये आयाम स्थापित करने में अच्छे प्रयास किये हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे ना तो टिकट मांगने की जरूरत है और ना ही मैं अभी बुढ़ा हुआ हुं। मैं अभी भी 20 साल का हूँ। मुझे तो टिकट आप लोगों द्वारा वोटो के मार्फत दी जा रही है व आगे भी दी जायेगी। बैठक को पंचायत समिति प्रधान गिरधारीलाल बांगडवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो गैस सलेण्डर बांट रही है। वो नि:शुल्क नहीं है। उसके रूपये भी सब्सीडी के मार्फत लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मात्र कागजी कार्यवाही कर रही है न कि जनता का भला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता भाजपा सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है व अब कांग्रेस को अपना मत देना का मानस बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर से विकास की गंगा बहे इसलिए आगामी विधानसभा में कांग्रेस को पूर्ण समर्थन व मत देंवे। समारोह को रामकुमार मेघवाल, ईश्वरराम डूडी, नेमीचंद पंवार, सज्जन बाटड़़, ताराचंद सांखु, कल्याणसिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस को मत देेकर विजय बनाने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत की सरपंच पदमा भुवाल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। वहीं सरपंच प्रतिनिधी विजयपाल भुवाल ने ग्राम पंचायत भानूदा में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. भंवरलाल शर्मा का 21 किलो फूल माला से स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर 201 पौधे भी लगाये गये। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों का भुवाल परिवार की ओर से शैतानाराम, शंकरलाल, ओमप्रकाश, रूगाराम, सुखदेव, रामकुमार, विजयपाल, राजद्वीप आदि द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप प्रधान रतनलाल मेघवाल इन्द्राज खीचड़, राजेन्द्र बबेरवाल, बुधाराम ज्याणी, पूर्व उप प्रधान कुरड़ाराम सिहाग, राजेश रूलानिया, ताराचंद सारण, इन्द्रचंद सारण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्र्रम का मंचीय संचालन पुराराम गांधी ने किया।