झुंझुनूताजा खबर

इंडाली में सांसद संतोष अहलावत ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, रोड नम्बर तीन का होगा सुधार

सांसद संतोष अहलावत ने कहा है कि पिछले चार सालों में केंद्र व राज्य सरकार ने झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड काम करवाएं है। चाहे बात सड़कों की हो या फिर बिजली की या फिर किसानों की। सड़कों में करोड़ों रुपए खर्च किए है। साथ ही कई महत्वपूर्ण सड़कों को काम शुरू हो चुके है या फिर होने वाले है। जिससे पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछेगा और लोगों को विकास की नई राह मिलेगी। साथ ही किसानों की आय को दुगूना करने के लिए भाजपा सरकारें काम कर रही है। गत दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना तक बढ़ाया है। जो ऐतिहासिक फैसला है। राज्य सरकार ने ऋण माफ कर भी किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि हर घर बिजली के सपने को भी साकार किया जा रहा है। खेतों में बसे लोगों को भी बिजली का कनेक्शन मिल रहे है। इससे पहले सांसद संतोष अहलावत ने झुंझुनूं से इंडाली, भड़ौंदा सोलाना रोड का शिलान्यास रोड नंबर तीन पर स्थित मोड़ पर किया। इसके बाद सांसद ने इंडाली गांव में सीएचसी तथा उसमें बनने वाले आवासों की नींव रखी। साथ ही रमसा के तहत बने भवन तथा गौरव पथ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष अहलावत ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के विकास के लिए पांच लाख रुपए अपने सांसद कोष से देने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न सरकार योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उनका फायदा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां ने इंडाली गांव में हुए सबसे अधिक कार्यों को करने में सरकार का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा सरकार द्वारा होने वाले कार्यों व योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम में सभापति सुदेश अहलावत, कुलोद कलां सरपंच अर्जुन महला, खाजपुर सरपंच राजेशकुमार, पातुसरी सरपंच अजयकुमार, पार्षद कुलदीप पूनियां, भाजपा मीडिया प्रमुख पुरुषोत्तम खाजपुरिया, कृष्ण महला, मुकेशकुमार पातुसरी, इंडाली के पूर्व सरपंच जगमाल आदि मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
जल्द शुरू होगा रोड नंबर तीन का काम : अहलावत
झुंझुनूं से सोलाना तक की रोड का शिलान्यास करते वक्त सांसद संतोष अहलावत ने रोड नंबर तीन का भी जायजा लिया और कहा कि वास्तव में रोड की हालत दयनीय है। इस मौके पर उन्होंने इस रोड का काम शुरू करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से फोन पर ही बातचीत की और उन्हें हालातों को सुधारने के निर्देश दिए। जिसके बाद अहलावत ने बताया कि अब तक इस रोड पर सीवरेज और नई पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। एनएचएआई बार-बार काम करने वाली एजेंसियों से एनओसी मांग रहा था। लेकिन वो मिल नहीं रही थी। इसके बाद उन्होंने इन एजेंसियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर गत नौ जुलाई को एनओसी एनएचएआई को दिलवा दी है। लेकिन इसके बाद से लगातार बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि यदि एक-दो दिन बारिश नहीं होती है तो वे तुरंत काम चालू कर देंगे। साथ ही बताया है कि यदि बारिश होती भी है तो वे बारिश रूकने के दो-चार दिनों के अंदर इस रोड का काम शुरू कर देंगे। जिससे शहर की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button