जल्द ही सामने आएगी भाजपा जिलाध्यक्षों के बदलाव की एक और लिस्ट
झुंझुनू, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत ही कम समय शेष बचा है और अभी तक की प्रगति रिपोर्ट से दिल्ली का हाईकमान नाराज बताया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर भी लगातार दबाव बना हुआ है। पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही राजस्थान के कुछ जिला अध्यक्षों के बदलाव की लिस्ट अगस्त महीने में कभी भी जारी की जा सकती है। यह लिस्ट पहले भी जारी की जा सकती थी लेकिन हाल ही में सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का कार्यक्रम था इसके बाद जयपुर में पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना है। इन कार्यक्रमों के तुरंत बाद या अगस्त के महीने में कभी भी जिला अध्यक्षों के एक बदलाव की लिस्ट भारतीय जनता पार्टी जारी कर सकती है। जिसमें मिल रही जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिला अध्यक्ष को भी बदला जाना लगभग तय है। क्योंकि पिछले दिनों झुंझुनू जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा जो बड़ा जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसमें प्रदेशाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष सहित बड़ी संख्या में प्रदेश स्तर के नेताओं ने शिरकत की थी लेकिन इसके बावजूद भी कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटी थी जिसके चलते प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी अच्छे खासे नाराज होकर यहां से गए। वहीं दिल्ली आलाकमान ने भी साफ संकेत दे दिया है कि समय कम बचा है किसी भी प्रकार की संगठन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर जिला अध्यक्ष झुंझुनू का जो वीडियो वायरल हुआ था उसके चलते भी पार्टी की काफी किरकिरी हुई है जिसमें गेट पर वह कार्यकर्ताओं को बाहर जाने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही मूल भाजपाइयों की लगातार कार्यकाल में अनदेखी की जाती रही है जिसके चलते संगठन के लोगों में ही नाराजगी बनी हुई है। वही पार्टी कार्यक्रमों में भी जनता ने दूरी बनाई हुई है। ऐसी स्थिति में जल्दी ही झुंझुनू में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। वही देखने वाली बात होगी कि इतने कम समय में भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू की कमान किस कार्यकर्ता को सौपेगी। जो जिले में उसकी खस्ताहाल वैतरणी को पार लगा सके। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष का चुनाव करते समय सोशल इंजीनियरिंग को भी पूरा पूरा ध्यान में रखा जाएगा।