प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का “राष्ट्रीय अधिवेशन 2023” मुंबई में 13 अगस्त को, राजस्थान से चैतन्य मीणा होंगे शामिल
मुम्बई के ताज लेंड्स एंड होटल में आयोजित होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
जयपुर/सीकर, पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का “राष्ट्रीय अधिवेशन 2023” 13 अगस्त को मुंबई महाराष्ट्र में होगा जिसमें, संगठन में शामिल देश भर के पदाधिकारीगण सहित क्रांतिकारी पत्रकार साथियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें राजस्थान से चैतन्य मीणा शामिल होंगे। राष्ट्रीय संगठन सचिव शशि दीप मुंबई,राष्ट्रीय सचिव चैतन्य कुमार मीणा ने बताया कि 13अगस्त 2023 को शाम 5 बजे होटल ताज लेंड्स एंड होटल बैंड स्टैंड बीजी रोड माउंट मेरी बांद्रा वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को संपन्न होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस करेंगें। जिसमें पीसीडब्ल्यूजे संरक्षक प्रवीण कोमल, राष्ट्रीय संयोजक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता इंटरनेशनल प्रेस क्लब अध्यक्ष आगा जिलानी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के पदाधिकारीगण सहित क्रांतिकारी पत्रकार साथी शामिल होंगे। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना, गैर अधिमान्य पत्रकारों को कानूनी अधिकार प्रदान कराने, पत्रकारों की आर्थिक स्थिति के सुधार विषयों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। इस अवसर पर संगठन के अभिन्न अंग विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की अभिनव कृति “साहित्य शिखा:साहित्यकारों की काव्यांजलि” का भी विमोचन प्रस्तावित है।