चुरूताजा खबर

गांवों के विकास में आमजन की सहभागिता जरूरी

घांघू के सार्वजनिक कब्रिस्तान में टिन शेड का सरपंच विमला देवी ने किया लोकार्पण

चूरू, घांघू के सार्वजनिक कब्रिस्तान में ग्राम पंचायत की ओर से बनाये गए टिन शेड का लोकार्पण रविवार को सरपंच विमला देवी दर्जी एवं उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत ने किया। इस मौके पर सरपंच विमला देवी ने कहा कि ग्रामीण विकास में सरकार और सार्वजनिक संस्थाओं के साथ-साथ आमजन की सहभागिता महत्त्वपूर्ण है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आमजन को अपने अधिकार के साथ-साथ दायित्वों का भी ध्यान रखना चाहिए और सार्वजनिक संपत्ति के रखरखाव में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिये।

उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत ने कहा कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को अपना मानकर उसके संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक समस्याओं का समुचित समाधान सम्भव नहीं है। इस अवसर पर मौजूद बन्ने खां, मुस्ताक खाँ अखाण, पूर्व पंच यूसुफ खां आदि ने टिन शेड निर्माण के लिए ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाला ही सच्चा जनप्रतिनिधि होता है। कायमखानी समाज के प्रतिनिधियों ने कब्रिस्तान के विकास के लिए इंटरलॉक खरंजा निर्माण सहित विभिन्न मांगें दोहराईं।

सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचें ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि किसी का विकास कार्य की सार्थकता इसी में है कि बनाई गई सार्वजनिक संपत्ति का रखरखाव ठीक से किया जाये।

इस दौरान आजम खान, असलम खान, महबूब अली, मुस्ताक खान अखाण, मुस्ताक खान जोइया, परवेज खान, इमरान खान, निजामुद्दीन, नजीर खान, यूसुफ खान पहाड़ियान, सेवानिवृत्त फौजी सफी मोहम्मद, रमजान खान, सफी मोहम्मद अखाण, सलीम खान, अहमद अली, हबीब अली, इमरान आजम अली सहित बड़ी संख्या में कायमखानी समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button