नवलगढ़, घुमचक्कर के पास में वार्ड नंबर 2 रोडवेज बस स्टैंड के पीछे लोहार बस्ती में गंदगी की वजह से लोहार समाज व कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों का जीना दुर्लभ हो रहा है। भाजपा नेता राजेश कटेवा ने वार्ड नंबर 2 में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा से अवगत करवाया। इस प्रकार की गंदगी देखकर व भारी वर्षा के दौरान जमाने वाले गंदा पानी से परेशान लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि में भाजपा की सरकार बनने के बाद में आपकी इस परेशानी को दूर किया जाएगा। पिछले दिनों में हुई भारी बारिश के कारण से भी लोगों के मकानों में दरारे आने के कारण से शहर के काफी बस्तियों के लोगों में रोष देखने को मिला। एकत्रित जलभराव व गंदे कचरे से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना भी कच्ची बस्ती के लोगों झेल रहे हैं।भाजपा नेता राजेश कटेवा ने बताया कि गंदगी का आलम पिछले 15 वर्षों से इसी प्रकार रहा है। नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका करोड़ों रुपए का बजट उठा रही है साफ-सफाई के नाम से लेकिन केवल मात्र कागजों तक ही साफ-सफाई सिमट जाती है। कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों की कोई सुध लेने वाला भी नहीं है। यहां का विधायक केवल वोट बैंक की राजनीति करने के लिए चुनाव में अपना चेहरा दिखाते हैं। इस प्रकार की परेशानी से परेशान स्थानीय लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया। लोहार बस्ती के लोगों ने बताया कि हमारी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है। इस प्रकार के बीमारियों जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं।