झुंझुनू, हाल ही मे सम्पन्न हुई द.कोरिया मे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मे युवा पिस्टल निशानेबाज अक्षय जाखड़ ने ब्रोंज मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया और साथ मे देश को भी गौरवान्वित किया है। तिरंगे झंडे का मान बढ़ाने वाले अक्षय जाखड़ का पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी मे भव्य स्वागत समारोह हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. संदीप डूडी (न्यूरोसाइकिएट्रिस्ट, नशा मुक्ति विशेषज्ञ एवं यौन विकार विशेषज्ञ) एस.आर.डी. न्यूरोसाइकिएट्री एवं डेंटल हॉस्पिटल पिलानी के द्वारा सम्मानित किया गया । इसके साथ ही डॉ. संदीप डूडी ने युवा निशानेबाज अक्षय जाखड़ व कोच और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया कि खिलाड़ी को शूटिंग के साथ-साथ योगा-ध्यान और डाइट व एक्सरसाइज का भी ध्यान रखे एव अनुशासन के साथ कठिन मेहनत करे। पिस्टल निशानेबाज जाखड़ को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कहा की उम्मीद करता हूं कि आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करें और भविष्य में युवाओं के लिये प्रेरणा बने।
अक्षय ने अपने अनुभवों द्वारा बताया एक साल में मैंने अपने नेशनल के लिए एक टारगेट रखा, अगर मैं उतना करता हूं तो शूटिंग करूंगा, नहीं तो छोड़ दूंगा। मैंने उतना किया ,फिर मैंने और ज्यादा मेहनत की और मुझे प्रथम इंटरनेशनल में ही मेडल जीता । सभी युवा शूटिंग खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुये बताया की ट्रेनिंग में जो भी गलती है उसको नोट करो, फिर आगे की ट्रेनिंग में उस पर ध्यान दो।