उदयपुरवाटी तहसील में झुंझुनूं रोड़ पर स्थित जमात के निकट में बनाये गए डिवाइडर को बढ़वाने की मांग को लेकर बुधवार को उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी के युवा जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मिले। विधायक के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्टर यादव को समस्या से अवगत कराते हुये बताया की जमात के निकट स्थित डिवाइडर के पास घुमाव होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है। जिससे तीन से चार लोगों की मौत भी हो गयी है । दुर्घटनाओं में घायल होने वाले तो सैकड़ो लोग है। जमात से उदयपुरवाटी नगरपालिका सीमा तक 300 मीटर डिवाइडर बनने से आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। डिवाइडर को बढ़वाने की मांग को लेकर इससे पहले एसडीएम एनगरपालिका ईओं व पीडब्लूडी के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया था। जिसके बावजूद भी किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया है। एसडीएम शिवपाल मंडिवाल ने भी जिला कलेक्टर को मौके पर डिवाइडर बनाने के लिए पत्र भेजा है। कलेक्टर ने विधायक शुभकरण चौधरी की मौजूदगी में युवाओं को जल्द ही स्वीकृति जारी कर डिवाइडर व सडक़ की चौड़ाई बढ़वाने का आश्वासन दिया।