चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में आयुष नर्सेज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Avertisement

आयुष नर्सेज को समान काम, समान वेतन के आधार पर एलोपैथिक के समान वेतनमान व भत्ते दिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की प्रदेश में आयुर्वेद, हो या, यूनानी एंव एलोपैथिक नर्सेज की योग्यता, प्रशिक्षण अविध, भर्ती का तरीका एंव कार्यावधि समान है। इस आधार पर प्रदेश में 1998 से जुलाई 2013 तक आयुर्वेद एवं एलोपैथिक नर्सेज को समान वेतन पेग्रेड 3200 रू दिया जा रहा था। किन्तु विगत सरकार द्वारा जुलाई 2013 में आयुष नर्सेज को 3200 से बढ़ाकर ग्रेड पे 3600 एंव एलोपैथिक को 3200 से बढ़ाकर ग्रेड पे 4200 कर दिया गया। जिससे एक समान कार्य होते हुये भी दोनों विभागो के नर्सेज के बीच भारी वेतन विसंगति को जन्म दिया गया। विगत सरकार द्वारा उत्पन्न की गई इस असमानता से प्रदेश के समस्त आयुष नर्सेज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। पुन: मान सम्मान एवं वेतनमान प्राप्त की आशा में प्रशासन बार बार निवेदन किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button