कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुंडा ने पार्टी के लिए दिखाया बड़ा दिल, कहीं से नहीं मांगेंगे टिकट
कहा – यदि मैं ही टिकट मांगूंगा तो पार्टी में प्रतिद्वंद्वता बढेगी, मेरा काम एकजुट करना
वही विपक्षी बड़ी पार्टी के जिलाध्यक्ष अपनी स्वजातीय बाहुल्य सीट उदयपुरवाटी टिकट पर टपका रहे है लार
झुंझुनू, बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवेदन जमा करवाए। लेकिन पिछली बार झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगने वाले और वर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने इस बार किसी भी विधानसभा से टिकट के लिए अपना आवेदन नहीं किया है। सुंडा ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे। जहां से कार्यकर्ता चाह रहे थे कि वे भी टिकट मांगे। लेकिन उन्होंने इस बार कहीं से भी टिकट का आवेदन ना करने का निर्णय लिया है। क्योंकि वे किसी भी विधानसभा से टिकट मांगते तो उनकी वहां के टिकट के इच्छुक नेता और कार्यकर्ता तथा उनके समर्थकों से मानसिक प्रतिद्वंद्वता हो जाती। जबकि वे कांग्रेस जिलाध्यक्ष के तौर पर जिले में पार्टी को एकजुट कर सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ले चुके है। इसलिए इस बार उन्होंने कहीं से भी आवेदन नहीं दिया है। साथ ही सुंडा ने कहा कि यदि पार्टी फिर भी कहीं से चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो पार्टी के आदेश को माना जाएगा। लेकिन उनका इस बार चुनाव के लिए टिकट ना मांगकर पार्टी को विजयश्री दिलाने का संकल्प है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सुंडा के इस कदम की सराहना कर रहे है।
इधर, विधानसभावार बैठकों का कार्यक्रम जारी, पहले दिन तीन जगहों पर होगी बैठक
इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभावार बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ये बैठके 25 से 28 अगस्त तक होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि पहले दिन शुक्रवार 25 अगस्त को सुबह 10 बजे उदयपुरवाटी विधानसभा की बैठक गणपति मैरिज गार्डन उदयपुरवाटी में, खेतड़ी विधानसभा की बैठक 2 बजे दीनबंधु टॉकीज खेतड़ीनगर में एवं सूरजगढ़ विधानसभा की बैठक शाम 4 बजे रानी बाग सूरजगढ़ में की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा प्रभारी अमृत ठाकुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां, पीसीसी द्वारा नियुक्त उदयपुरवाटी व खेतड़ी विधानसभा प्रभारी आईदान भाटी, सूरजगढ़ व पिलानी विधानसभा प्रभारी अनिल बुरडक, संबंधित विधानसभा के एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के समस्त सदस्य एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।