झुंझुनू, आज ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में दो दिवसीय शारीरिक शिक्षक वाकपीठ का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मनोज ढाका रहे जिनका सम्मान साफा व माला पहनाकर राम सिंह व राजवीर भालोठिया ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वरी धायल उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा ने की जिनका स्वागत सुनीता शारीरिक शिक्षक को मंजूलता ने किया। अशोक पूनिया विशिष्ट अतिथि उनका स्वागत सही राम लाम्बा दीपेश बेनीवाल ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई Deo मनोज ढाका ने बताया झुंझुनू जिला खेलों में राजस्थान में सबसे अग्रणी है और रहेगा यहां पर खेल को खेल की भावना से खेला जाता है। साथ ही रामेश्वरी धायल ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से लगातार में देख रही हूं जो खेलों का विकास इन 4 वर्षों में हुआ है वह सराहनीय है। और यह सब इन शारीरिक शिक्षकों की बदौलत ही संभव है उन्होंने बताया कि बहुत कठोर परिश्रम का परिणाम है कार्यक्रम में ज्योति विद्यापीठ संस्था प्रबंधक श्री चिरंजी लाल सैनी ने विद्यालय में वाकपीठ आयोजित करवाने की जिम्मेदारी देने के लिए सभी अधिकारी गण का स्वागत एवं आभार प्रकट किया साथ ही विद्यालय में संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि ज्योति किरण एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कुल तीन संस्थाएं संचालित हैं जिनमें दो स्कूल वापी में व एक झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में संचालित है ट्रस्ट का उद्देश्य कम शुल्क में अत्यधिक सुविधा मुहैया करवाते हुए गुणवत्ता पूरक परिणाम एवं खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है संस्था से हर वर्ष लगभग 75 से 80 छात्र छात्राएं विभिन्न खेलों में राज्य स्तर के लिए चयनित होते हैं विद्यालय में समय-समय पर विभाग द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाती है उनका निर्वहन किया जाता है। समस्त शारीरिक शिक्षकों व शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीयो का विद्यालय परिवार अभिनंदन करता है व वाकपीठ की सफलता के लिए बधाई दी। दो दिवसीय वाकपीठ में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए संस्था कृत संकल्प है कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक जय सिंह धनखड़ ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य किरण सैनी व मंचस्थ अतिथि उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप झाझडीया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।