ताजा खबरसीकर

105.75 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास

क्षेत्र में विकास की बही गंगा-बालेन्दु सिंह शेखावत

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] निकटवर्ती ग्राम झाड़ली में झाड़ली से सुराणी तक 105.75 लाख रुपये की लागत से करीब 2 किमी बनने वाली सड़क का शिलान्यास पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत ने शनिवार को देर शाम किया। इस मौके पर शेखावत ने कहा कि श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।क्षेत्र में अनेको विकास हुए है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहते है और उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं के विकास का होता है। शिल्यान्यास समारोह से पूर्व स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा बालेन्दु सिंह शेखावत का माला एवँ साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता रमेश ढबास,युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली,अजीतगढ पीएमओ डॉ अशोक कुमावत,गुलझारी लाल बांकोलिया,राजपाल बांकोलिया,पवन कुमार,राजेंद्र,पापूदान,दीपचंद, पप्पू लाल,महावीर,सांवरमल,विक्रम बांकोलिया, घासीराम बंद्रवाल,रामचंद्र बांकोलिया,दीनाराम,कालूराम सैन, मंजीत दीक्षित, सुरेश गुर्जर ,सावताराम डोई ,मुकेश डोई, मोती सिंह जी, कर्मजीत सिंह जी खैरवा, मंडल अध्यक्ष देवीलाल साई,श्रीमाधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रकाश सैनी,हरिप्रकाश जी शर्मा,महेंद्र यादव, भूपेन्द्र सिंह,प्रेम प्रकाश,भंवर धानका,शंकर कुमावत, सीकू कुमावत, बलबीर,राकेश सैन,हजारी जी,नाथू सिंह हरदास का बास,ईश्वर सिंह, सुगन सैनी,लक्ष्मीनारायण बंसल, विशाल सिंह, बीरबल यादव, सूणा राम, कर्मजीत सिंह, बिशन सिंह,दिग्विजय सिंह,शंकर सिंह,कृपाल सिंह, महेश वर्मा, संजय सिंह,मातादीन मीणा, सुरेन्द्र सिंह सुराणी,मनीष दीक्षित आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button