चुरूताजा खबरराजनीति

प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ कॉग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने की जन सुनवाई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] देहात ब्लॉक कॉग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ कॉग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने जन सुनवाई कर पानी, बिजली, सड़क तथा वर्तमान में जो बिजली का संकट बना हुआ है तथा इसके साथ ही कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसी सूरत में किसानों की फसल नष्ट नहीं हो, बिजली की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एम.डी. जोधपुर व एस.ई. चूरू को कहा एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखे जावे एवं घरेलू कनेक्शन शीघ्र करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से कई जगह आपणी योजना की पाईप लाईन नहीं डाली जा रही है तथा कई जगह मोटरे जली हुई पड़ी है। अतः सभी अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। जन सुनवाई के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद कुमार चाकलान, पार्षद मुख्तार खान, जगदीश खटीक, नेमीचंद खटीक, क्यूम गौरी, साबू खान, हारून खत्री, रोहित लाटा, देवीलाल सांखला, महेश इंदौरिया, देकीनंदन, रामलाल, चरणसिंह कोका, सतार चेजारा, फारूक, संदीप भार्गव, खिराज मेघवाल, नूर मोहम्मद, अनवार, हीरालाल नैण, हेतराम प्रजापत आदि कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button