झुंझुनूताजा खबरराजनीति

इस बार राजस्थान में राज नहीं, रिवाज बदलेगा – अमृत ठाकुर

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन हुआ, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला व जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया संबोधित

झुंझुनूं, रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति के झुंझुनूं जिला प्रभारी अमृत ठाकुर के आतिथ्य में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में झुंझुनूं विधायक एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, बीसूका उपाध्यक्ष खलील बुडाना, सेवादल अध्यक्ष हारुन लालपुर एवं झुंझुनूं विधानसभा के मंडल अध्यक्ष अतिथि रहे। जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि ये वीर सैनिकों की धरा शीशराम ओला, रामनारायण चौधरी, शिवनाथ गिल, सरदार हरलाल सिंह, कैप्टन अयूब खां जैसे कांग्रेस को खून पसीने से सींचने वाले नेताओं की हैं और आज के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लगता हैं। कांग्रेस आने वाला चुनाव रिकॉर्डतोड़ वोटों से जितेंगे। परिवहन मंत्री ओला ने संवाद सम्मेलन में आए हुए चुनाव समिति के जिला प्रभारी अमृत ठाकुर को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में झुंझुनूं विधानसभा के ये मेरे बहादुर कार्यकर्ता आपका सिर गर्व से ऊपर रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर एक-एक वोट जोड़कर रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे। प्रभारी अमृत ठाकुर ने संवाद सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक ने राज बदला, राजस्थान रिवाज बदलेगा, ये मेरा विश्वास हैं। अपने संबोधन में ठाकुर ने पदमश्री शीशराम ओला को नमन करते हुए कहा कि ये शेखावाटी क्षेत्र हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि आपके लोकप्रिय मंत्री ओला साहब आपकी सेवा करने के लिए दिन-रात सोए नहीं और अब जब तक आप ओला साहब को रिकॉर्ड वोटों से नहीं जीता दो तब तक आपको भी नहीं सोना नहीं हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरजीत ओला, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, उप सभापति राकेश झाझड़िया, उप प्रधान सुलतान जांगिड़, पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश बोहरा, बगड़ नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुनिल शर्मा, पूर्व उप प्रधान राजेंद्र मील, मोहर सिंह सोलाना, महिला कांग्रेस से विमला बेनीवाल, शारदा ढाका, मंडल अध्यक्ष राकेश राहड़, मदनलाल सैनी, सुदेश शिशियां, ताराचंद सैनी, मूमताज कबाड़ी, विजय लाखलाण, उर्मिला, रणजीत चंदेलिया मंच पर मौजूद रहे।

सम्मेलन में ये भी रहे मौजूद
झुंझुनूं विधानसभा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में इकबाल मलवान, कुरड़ाराम धींवा, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, रामनारायण कुमावत, जगदीश सिहाग, अब्दुला अगवान, मुराद खोखर, राजकुमार डिग्रवाल, हिना कौशर, रियाज चायल, जुल्फिकार खोखर, प्रेम कस्वां, मनफूल बिजारणियां, राकेश झाझड़िया, लालचंद सैनी, संरपच जंगशेर, रामनिवास गोवला, सुनिल महला, युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सैनी, अमित पायल, जब्बार फुलका, जुबैर सैयद, तौफिक सैयद, युनूस रहमानी, जाकिर पीरजी, साजिद हुसैन सादा, उमर कुरैशी, विक्की, नवीन कुमार, मनोज कुलहरि, महबूब अली, महमूद सैयद, उम्मेद खान, मधु खन्ना, पूर्व सरपंच रेखा, सुभाष आल्हा, इरफान कबाड़ी, रफीक कबाड़ी, सलीम कबाड़ी, महावीर नूनियां, लतीफ कबाड़ी, दयाराम डूडी, नवाब लुहार, पूर्व सरपंच हकीमुद्दीन, भूराराम लालपुर, उम्मेद खां, भरत सिंह, राजकुमार डांगी, मोहित जनेवा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button