राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान वर्ष 2018-19 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान के निर्देशानुसार शुक्रवार को झुंझुंनू जिला पर्यावरण सुधार समिति, चूरू कार्यालय में पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुये विकास ऎचरा ने महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं के सम्पति संबंधी अधिकारों तथा पुरूषों के बराबर अधिकार, भरण पोषण कानून, शिक्षा के अधिकार, राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं, दुर्घटना बीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के संबंध में प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं आंगनबाड़ी पोषाहार के बारे में जानकारी देते हुये आंगनबाड़ी केन्द्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। समिति के प्रभारी राजेश कुमार अग्रवाल ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व बीमा की विस्तृत जानकारी दी।