झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ स्थित कैफे आर जे 18 के संचालक पर भी होगी कार्रवाई
वहीं दूसरे मामले में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को भी किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू कोतवाली पुलिस को गत दिनों झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ स्थित एक कैफे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की रिपोर्ट मिली थी। कोतवाली पुलिस ने कैफे में रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजेश उर्फ राजा पुत्र रोहतास निवासी पाथडिया पुलिस थाना पिलानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को झुंझुनू जिले के एक थाना निवासी परिवादी ने रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया कि 16 अगस्त को उसकी पुत्री पढ़ाई करने के लिए झुंझुनू गई थी। जिसके साथ राजा उर्फ़ राजेश पुत्र रोहतास निवासी पाथडिया ने कैफ़े आर जे 18 मंडावा मोड में दुष्कर्म किया और परिवादी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया। आरोपी के घर पाथडिया पर तलाश की गई लेकिन जहां पर आरोपी नहीं मिला। उसके बाद आरोपी की तलाश बगड़, चिड़ावा पिलानी सिंघाना सूरजगढ़ में की गई और मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी कैमरे तथा आरोपी राजेश की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश की जाकर आरोपी राजेश उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया। वही झुंझुनू कोतवाली के ही एक दूसरे मामले में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। 31 अगस्त को सद्दाम ने रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया कि उसकी पुत्री दुकान से सामान लाने के लिए गई थी आते समय सोहेल खान ने उसकी लड़की को बहला फुसलाकर पैसे दिए और पुत्री को कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा फिर लड़की रोती हुई घर आई और सारी घटना बताई। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी सोहेल खान की तलाश कस्बा झुंझुनू में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए व आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ की जाकर आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार किया गया।