भाजपा के मंच से उठी यह मांग
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा शहर मंडल के तत्वावधान में रविवार को पोद्दार गेस्ट हाउस में प्रदेश नेतृत्व द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा व सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में आयोजित हुई lबैठक में परिवर्तन यात्रा का रतनगढ़ शहर में प्रवेश करने पर भाजपा नेताओं व संगठन द्वारा मिलकर सामूहिक भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया lमंचासीन भाजपा नेताओं द्वारा अपने संबोधन में एक जाजम पर बैठ कर एक स्वर में रतनगढ क्षेत्र से 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठन के किसी व्यक्ति को भाजपा का टिकट देने की पुरजोर मांग की, साथ ही कार्यकर्ताओं की मांग शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाने की बात भी कही, जिसका समर्थन उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया l
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर पुजारी ने कहा कि आने वाला समय भाजपा कार्यकर्ता का है इसलिए सभी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें l पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में नीचे तक डूबी हुई है, अब सरकार की विदाई तय है ।भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने कहा कि अब रतनगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की मांग पुरजोर से उठने लगी है, अब समय आ गया है जब कार्यकर्ता की भावनाएं पार्टी फोरम तक पहुंचाने का काम हम सब मिलकर करेंगे lजिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक ने सदस्यता अभियान के लिए सभी बूथों पर 100 लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया lइस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सामोता, भाजपा नेता गिरधारी लाल खीचड़, सरपंच हरिप्रसाद दायमा, पवन सिंह कुसुमदेसर, सालासर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, मनीराम पवार, नवल महर्षि, नूर मोहम्मद आदि भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे ।
बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गायन व समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ l
इस अवसर पर रमेश कुमार पारीक, हनुमान सिंह शेखावत, मनोज हारित, भरत सैनी, पन्नालाल नवल, लिखमीचंद जांगिड़, सज्जन सिंह, वासुदेव चाकलान, शंकर लाल कम्मा, राजकुमार सोनी, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, हनुमान बारवाल, पूरणमल दादरवाल, ओमप्रकाश सिमार, विकास रिणवा, रामावतार रक्षक, गोपाल हारित, भरत शर्मा, संतोष कुमार जोशी, राजीव मंगलहारा, नारायण प्रसाद दायमा, पवन तिवारी, मदन दाधीच, शिव भगवान सोनी, अमित प्रजापत, कैलाश मारू, महेंद्र भार्गव, ओम प्रकाश सैनी, कैलाश पवार, मनोज गाडगिल, चंद्रप्रकाश ठठेरा, गोपाल गहलोत, परमेश्वर प्रजापत, गोपाल हारित ,महेश शर्मा, रामस्वरूप भार्गव, हेमंत पवार, हरिओम स्वामी, श्रवण डीढारिया, मुकेश पारीक, रमजान निवारिया, यश सारस्वत, प्रकाशचंद्र पारीक, बंशीधर स्वामी, ओंकार मल सियाग, भगवानाराम नवल, धनराज सैनी, गोपाल स्वामी, राजेंद्र सांखला, अयूब कुरैशी, पन्नालाल भार्गव झूमरमल भार्गव, लक्ष्मी नारायण सोनी, मनोज प्रजापत, अंकित शर्मा, हनुमान भोजक , लालचंद भगत, रामावतार दाधीच, गोगराज भाटी, दौलत राम खटीक, ओम प्रकाश नाई, विमल शास्त्री, जयप्रकाश महर्षि, राय चंद माली, किशनलाल जांगिड़, दीपचंद खटोड़, इंद्रमणि प्रजापत, कविता शर्मा, कमला प्रजापत, मुन्नी शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे lबैठक का संचालन मंडल महामंत्री रामकिशन माटोलिया ने किया l