राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चूरू, राज्य सरकार द्वारा छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने की दिशा में अभूतपूर्व पहल पर आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपना दमखम दिखाया ।जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोपीराम गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा रविवार को जिला स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत खो-खो महिला वर्ग का फाइनल मैच राजगढ़ एवं चूरू के बीच खेला गया जिसमें राजगढ़, कबड्डी, वॉलीबॉल व टेनिस बॉल किक्रेट में तारानगर, बॉस्केटबाल फाइनल मैच में राजगढ़ का कलस्टर संख्या 420, रस्सा-कस्सी फाइनल मैच में सरदारशहर, फुटबॉल में राजगढ़, एथलेटिक्स 400 मीटर फाइनल में राजगढ़ के कलस्टर संख्या 420 से रोनक मील, एथलेटिक्स 200 मीटर फाइनल में तारानगर कलस्टर संख्या 310 से तमन्ना स्वामी विजेता रही।
खेलों के दौरान सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद, डीईओ प्रारम्भिक संतोष महर्षि एवं राजकीय गोपीराम गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कासम अली खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान खेल प्रभारी सुधीर सहारण, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, शिशुपाल बुडानिया, मोतीराम सहारण, रामस्वरूप फगेडिया, जयसिंह कस्वां, रोहिताश कुल्हार, शारदा बेनीवाल, डॉ पिंकेश, नितेश मुहाल, सुरेन्द्र कस्वां, खो-खो प्रभारी मंजू कस्वां, चन्द्र शेहर, सुमित्रा, दयानंद, राकेश अजमेरा, नरेश पूनियां, विनोद पूनियां, श्रवण प्रजापत, सुलोचना व नरेन्द्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।राजकीय गोपीराम गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कासम अली खान ने सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को सोमवार सवेरे 7 बजे जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाले समापन समारोह में पहुंचकर अपने मेडल्स एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया है।