सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने बताया कि कार्यालय जिला कलेक्टर (नियंत्रक) नागरिक सुरक्षा सीकर द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग में लगभग 500 स्वयंसेवकों के मनोनयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र जिला कलेक्टर कार्यालय सीकर के कमरा नम्बर 35 में 25 सितम्बर 2023 तक कार्यालय दिवस में व्यक्तिश: या रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। मनोनयन की प्रक्रिया जिला स्तर की कमेटी, नागरिक सुरक्षा अधिनियम की शर्तों के अधीन रहेगी।