कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
झुंझुनूं, सोशल मीडिया पर बीडीके अस्पताल के एक वीडियो के संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा कमेटी गठित कर जांच सौंपने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने बताया कि 13 सितंबर को राजकीय बीड़ी के अस्पताल झुंझुनू में बच्चा वार्ड नंबर 4 में भर्ती मरीज नीरज पुत्र प्रेमचंद उम्र 7 वर्ष के साथ महिला एवं पुरुष परिजन वार्ड में रुके हुए थे। इस बारे में अन्य भर्ती बच्चों की माताओं द्वारा रात्रि कालीन अवधि में पुरुष परिजन के रुकने का विरोध किए जाने पर ड्यूटी स्टाफ द्वारा संबंधित परिजनों को वार्ड में भर्ती बच्चों के साथ मां फीमेल अटेंड को रुकने एवं अन्य पुरुष परिजन को वार्ड से बाहर रुकने के लिए समझाईश की गई। इस बात को लेकर भर्ती मरीज के परिजन ड्यूटी स्टाफ से बहस करने लगे, तत्पश्चात ड्यूटी स्टाफ द्वारा गार्ड को बुलाकर पुरुष परिजन को वार्ड से बाहर ले जाने हेतु कहा गया। इस पर मरीज के परिजन स्टाफ एवं गार्ड से बहस करते हुए बच्चे को वार्ड से बाहर ले जाकर वीडियो बनाने लगे। सुबह मरीज के रिश्तेदार को बुलाकर समझाईश कर दी गई है तथा बच्चें को समुचित उपचार उपलब्ध करवा दिया गया है।