बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 14,17 तथा 19 वर्षीय छात्र-छात्रा टेबल टेनिस एवं 17 एवं 19 वर्षीय बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जिसमें बैडमिंटन की कुल 65 टीम के 300 25 खिलाड़ियों ने तथा टेबल टेनिस के कुल 35 टीमों के 175 खिलाड़ियों ने भाग लिया l ग्राउंड प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में कुल 10 टीमों ने भाग लिया पहला मुकाबला डूदलोद पब्लिक स्कूल डूदलोद व सुबोध पब्लिक स्कूल झुन्झनू के बीच खेला गया जिसमें डूदलोद स्कूल विजेता रही दूसरा मुकाबला जीएसएस बाम लॉस एव जीएसएस बलूटू के बीच खेला गया जिसमें बामलास की टीम विजेता रही। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आदर्श एकेडमी व झुंझुनू एकेडमी के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसमें झुंझुनू एकेडमी की टीम विजेता रही। तीसरा मुकाबला डी.पी.एस. व राकेश एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें राकेश एकेडमी की टीम विजेता रही। चौथा मुकाबला जीएसएस गोखरी व जीएसएसएस बामलास के बीच खेला गया जिसमें जीएसएस बामलास टीम विजेता रही । सेमीफाइनल मुकाबले जीएसएस केड व जीएसएस बामलास के बीच खेला गया जिसमें जीएसएस केड की टीम विजेता रही l 17 वर्ष बालिका के सेमी फाइनल मुकाबले में पहला मैच श्रीमती गोदावरी बाई रामदेव नवलगढ़ व डी.पी.एस. स्कूल सीतसर के बीच खेला गया तथा दूसरा मुकाबला डी वी एम चिड़ावा वर्सेस ज्योति विद्यापीठ स्कूल के बीच खेला गया।