जिला मुख्यालय स्थित सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार कॉलेज छात्रासंघ अध्यक्ष नीतू फोगाट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कॉलेज में रिक्त पदों पर व्याख्याताओं के रिक्त पद भरें जाने व महाविद्यालय का 5 साल से निर्माणाधीन छात्रावास को शुरू करवाने की मांग की गयी। वहीं छात्राओं ने बताया कि अगर 5 दिनों में हमारी मांगे पुरी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन के लिए मजबुर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूनम कुमारी फोगाट, मोनिका, मनीषा, संतोष, अंजना, दिव्या आदि मौजुद थी।