दो कैम्परों के साथ पुलिस ने किया 5 युवकों को गिरफ्तार
रतनगढ़ के गांव गोलसर से की थी मवेशियों की चोरी
गांव बंधनाउ के राकेश जाट ने करवाया था मामला दर्ज
आरोपी है राजूराम, भवानीसिंह, हेमाराम, प्रवीण व किशन
रतनगढ़, ]सुभाष प्रजापत ] कैंपर गाड़ी की किश्त चुकाने के लिए पांच दोस्तों ने मिलकर मवेशियों की चोरी कर ली। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से दो बिना नंबरों की कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव गोलसर का है। प्रकरण के अनुसार सरदारशहर तहसील के गांव बंधनाऊ दिखणादा निवासी 30 वर्षीय राकेशकुमार जाट कल्याणपुरा निवासी सांवरमल जाट व कमलेश नायक के साथ मवेशियों को चराता है। ये लोग फतेहपुर की ओर गए थे। स्वयं के खेतों में कृषि कार्य पूर्ण होने पर मवेशियों को लेकर तीनों वापिस अपने गांव आ रहे थे, तो रात होने पर रतनगढ़ के गांव गोलसर में अपने जानकार के कहने पर स्कूल के पास स्थित एक नोहरे में मवेशियों को छोड़ दिया तथा तारबंदी कर दी और स्वयं तीनों खाना खाकर सो गए। देर रात जब मवेशियों की आवाज आई, तो राकेश की जाग हो गई तथा टॉर्च की रोशनी में देखा, तो पास में दो कैंपर गाड़ियां खड़ी थी, जिसमें से तीन व्यक्ति तारबंदी तोड़कर अंदर घुस गए तथा गाड़ी में मवेशियों को डालने लगे। जिस पर राकेश ने सांवरमल व कमलेश को जगाया, तो आरोपी कुछ मवेशियों को लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने राकेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेशकुमार के सुपुर्द की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरदारशहर तहसील के गांव देगा निवासी 26 वर्षीय राजूराम नायक, 19 वर्षीय भवानीसिंह, 25 वर्षीय प्रवीणसिंह, 22 वर्षीय हेमाराम एवं 20 वर्षीय किशनसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बिना नंबरों की कैंपर को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार राजूराम ने हाल ही में एक कैंपर ली थी, जिसकी किश्त भरने के लिए उक्त कार्य किया था। वहीं दूसरी कैंपर भवानीसिंह की बताई गई है।