चूरू, राज्यपाल कलराज मिश्र आज शुक्रवार को सालासर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर 1.30 बजे सालासर पधारेंगे तथा मंदिर दर्शन व पूजा के बाद 1.45 बजे श्रीजन सेवा सदन पहुंचेंगे। यहां से लंच के बाद दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं।