चूरू निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का किया सम्मान, कहा – लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण जरूरी
चूरू, चूरू निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने रविवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव घंटेल के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में चूरू विधानसभा क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का शॅल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शतायु मतदाता परमेश्वरी देनी, केशर कंवर एवं मूली देवी रही। मतदाता परमेश्वरी देवी ने बताया कि उन्होंने भारत की स्वतंत्रता देखी है। भारत में लोकतंत्र का जन्म उन्हें याद है। उन्होंने सन 1952 में प्रथम मतदान से लेकर प्रत्येक चुनाव में मतदान किया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए एसडीएम अनिल ने कहा कि राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण आवश्यक है। मतदान और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी से लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षण एवं संवर्धन संभव है। उन्होंने कहा कि मतदान और चुनाव नवमतदाताओं के लिए जिज्ञासा भरा होता है वहीं शतायु मतदाताओं का मतदान करना प्रेरणादायी। बुजुर्गों ने समाज को दिशा दी है। वहीं शतायु मतदाता मतदान कर भावी पीढ़ी एवं नवमतदाताओं के लिए एक प्रेरणा देंगे। उन्होंने प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान करने का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई। एसीबीईओ खालिद तुगलक ने मतदान के महत्व बताते हुए शतायु मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान करने एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन नायब तहसीलदार चुन्नीलाल ने किया। इस दौरान रामनिवास थालौड़, फूलसिंह, नवलसिंह राठौड़, नेहा, रेखा, प्रियंका, अविनाश सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।