एस एम पी शूटिंग रेंज कैरवाली और लक्ष्य शूटिंग एकेडमी का दबदबा रहा बरकरार
नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] जिले में एस एम पी स्कूल कैरवाली मैं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता अंडर 17/19 का समापन किया गया। जिसमें नीमकाथाना की एस एम पी शूटिंग रेंज कैरवाली और लक्ष्य शूंटिंग एकेडमी का दबदबा रहा बरकरार। स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर द्वारा बताया गया कि विजेताओं को दिए गए पदको में से एक पदक को छोड़कर सभी पर एस एम पी शूटिंग रेंज नीमकाथाना के बच्चों का कब्जा रहा। जो इस प्रकार है: राइफल शूटिंग में तीन इवेंट हुई, 10 मीटर अंडर 17 पिस्टल छात्र में प्रथम जतिन काजला, द्वितीय रोहित छाबड़ी और तृतीय अन्नू नेहरा। 10 मीटर अंडर 19 पिस्टल छात्र में प्रथम पियूष लाम्बा, द्वितीय दर्शन यादव और तृतीय पियूष थेबड़। छात्रा वर्ग अंडर 19 में किरण यादव प्रथम, रितु लाम्बा द्वितीय। छात्रा वर्ग अंडर 17 में आकांशा प्रथम, निक्कू द्वितीय और विशाखा जाखड़ तृतीय।
ओपन साइट राइफल छात्र वर्ग अंडर 17 में लक्ष्य यादव प्रथम, प्रिंस द्वितीय और मनीष गोदारा तृतीय। छात्रा वर्ग अंडर 17 में मनस्वी प्रथम, रौनक द्वितीय तथा ओपन साइट राइफल छात्र वर्ग अंडर 19 में लक्की बोरण प्रथम, जितेंद्र सिंह लाम्बा द्वितीय और मोहित कुमार तृतीय। एयर राइफल छात्र वर्ग अंडर 17 में दिव्य प्रताप सिंह प्रथम, यश राज कृष्णिया द्वितीय और अंकित तृतीया रहे।
छात्रा वर्ग अंडर 17 में सारिका प्रथम, साक्षी चौधरी द्वितीय और रशिका चौधरी तृतीय रही। एयर राइफल छात्र वर्ग अंडर 19 में शोएब कुरैशी प्रथम, हर्षित सिंह तंवर द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग अंडर 19 में गार्गी राठौर प्रथम, शिक्षा द्वितीय और सारिका चौधरी तृतीय रही।
इस दौरान समाज सेवक एडवोकेट मनीराम जाखड़, जिला परिषद सदस्य कृष्ण यादव सहित सभी टीमों के दल प्रभारी, निर्णायक मंडल, स्कूल के विद्यार्थीगण, सभी प्रतियोगी/विजेता के अभिभावक, स्कूल का स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे स्कूल की तरफ से बच्चों और उनके दोनों कोचेज सत्यनारायण लांबा और मुकेश जाखड़ को हार्दिक बधाई और आगे भविष्य में यह आशा रखी जाती है कि नीमकाथाना की राइफल शूटिंग टीम 15 तारीख से होने जा रही प्रतियोगिता में इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर भी नीमकाथाना जिले व स्कूल परिवार के नाम को रौशन करेंगे। पुनः एक बार सभी को बधाई एवं आगामी शुभकामनाएं प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने प्रेषित की।