बिसाऊ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार आज भाजपा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का सम्मेलन मंडावा विधानसभा क्षेत्र के कमालसर गांव में हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित हुआ। मेघवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचार को उजागर किया तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब का सपना साकार केवल भारतीय जनता पार्टी की ही सकती है। भाटीया ने कहा कि इस निक्कमी राज्य सरकार ने दलित वर्गो के साथ शोषण किया है और अब इस कांग्रेस को आने वाले चुनावों में मुँह तोड़ जवाब देना है और कमल का फूल खिलाना है। सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हित एवं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। ठाकुर अंगद देव सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, महावीर ढ़ाका, डॉ राजेश बाबल, संजय जांगिड़, सरपंच बृजेंद्र सेवदा, मुकेश झाझडि़या, महिपाल सिंह शेखावत, ताराचंद घोटड़, सीताराम शर्मा, सोहनलाल महरीया, अजय रांगेरा, राजेन्द्र ठेकेदार, रामस्वरुप खीचड़, राधेश्याम सैनी, मो. इब्राहिम रंगरेज, गिरवर सिंह शेखावत, विश्म्भर दयाल मौर्य, ताराचन्द चौपड़ा, मोहन लाल मीणा, रोहिताश मीणा, महावीर प्रसाद मेघवाल, रामचन्द महरिया, रामनिवास रोहिला, जगमेन्द्र धायल, इन्द्राज सिंह ढ़ाका, नन्द लाल खारिया, अनिल कुल्हरी, हनुमान प्रसाद नेमीवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री एवं विधानसभा संयोजक जिला महेन्द्र चन्दवा ने किया।