विधायक गुढा की निकाली शव यात्रा, शाकंभरी गेट पर किया दहन
चिराना, [मुकेश सैनी ] उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन धर्मशाला में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान बाजी करने वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं मीटिंग आयोजित हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों की प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा द्वारा शुक्रवार को दिए बयानों की कड़े शब्दों से निंदा की है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने कहां की बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के द्वारा दिए बयानों से भारतीय संस्कृति को तार-तार कर दिए हैं। वह बोलते हैं एस सी वाले मेरा पहला प्यार है अनुसूचित जाति की खिलाफ मुकदमो पर एफ आर लगाने का काम राजेंद्र सिंह गुढा ने किया है साथ ही पौख की सरपंच कमल शेरावत को इन लोगों ने इतना परेशान किया है जिसको उदयपुरवाटी की जनता जानती है। गुडा के सरपंच भीवाराम के साथ अन्याय, अत्याचार किया जा रहा है जिसको अनुसूचित जाति समाज के लोग बर्दाश्त कर बैठे हैं आगे उन्होंने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज ,ट्रॉमा सेंटर खुलवाएं यह तो कांग्रेस सरकार के मापदंड के अनुसार प्रत्येक उपखंड में पहले से ही खुलवाना सुनिश्चित था।जो आज पूरे राजस्थान के उपखंड क्षेत्र में खुल गए हैं । वह बोलते हैं कि 33000 की लाइन मैंने हटाई । जो गहलोत सरकार ने 4 करोड रुपए स्वीकृत करके इसको हटाने का काम किया। इसकी क्या औकात है वह हटा सकता है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी, कांग्रेस नेता रामकरण सैनी, कांग्रेस नेता अजय तसीड, दिनेश ओलखा ,मुरारी लाल सैनी, मीनू सैनी, राधेश्याम रचयिता ,अकरम मुगल ,धनाराम सैनी सहित आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा की निंदा करते हुए कहां की राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ इस तरह की बयान बाजी करना है अशोभनीय है ।जिसने साड़े 4 साल के समय में अपने घर बनाने का काम किया है तथा अपना स्वयं का विकास किया है आज मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर उदयपुरवाटी को बदनाम करने का काम किया है जो गुढा अपने बेटे के जन्मदिन पर पूरी रात अश्लील, अर्धनग्न औरतों को नृत्य कराके महिला सम्मान की बात करने वाला अपने गिरवान में झंकार देखें, में कितना पानी में हूं।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा की निकाली शव यात्रा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पूर्व मंत्री के खिलाफ नारे
कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन धर्मशाला के बाहर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का पुतला बनाकर गुढा की शव यात्रा शाकंभरी गेट तक निकाली गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार राजेंद्र गुढा की जबरदस्त शव यात्रा निकाली। शाकंभरी गेट पर पूर्व मंत्री का पुतला नारेबाजी करते हुए जलाया।
.