अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को होंगे कारण बताओं नोटिस जारी
सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से राजकीय विज्ञान महाविद्यालय फतेहपुर रोड सीकर और श्री कल्याण बालिका महाविद्यालय सिल्वर जुबली रोड सीकर में प्रारंभ हुआ। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ दमयंती कंवर ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के प्रथम दिवस को 1157 कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें कुल 9 कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सुरेंद्र कुमार शर्मा पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति पलसाना, जगदीश सिंह भामू प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनोड़ा, शंकर लाल बलाई अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांता, रामदेव रैगर अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सारणों की ढाणी भारीजा, कृष्ण कुमार वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी, शंकर सिंह कनिष्ठ सहायक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांतारामगढ़, कमलजीत शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडियावास, मनोज कुमार कुमावत कनिष्ठ सहायक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धोद, प्रभु दयाल पंप चालक ग्रेड 2 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिला उपखंड सीकर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है, जिसमें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जायेगी।