कार्यालय का स्थानान्तरण नहीं होने देंगे : सुंडा
झुंझुनूं, पूरे देशभर में शहीदों में सैनिकों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध झुंझुनूं जिले से सेना भर्ती कार्यालय के बीकानेर के स्थानान्तरित किए जाने की खबर सामने आने के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा को ज्ञापन दिया। दिनेश सुंडा ने बताया कि देश में सर्वाधिक सैनिक और शहीदों की धरा झुंझुनूं से सेना भर्ती कार्यालय का बीकानेर स्थानान्तरित किया जाने की सूचना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिले के युवा पहले से ही अग्निवीर योजना की मार से पीड़ित है और ऊपर से केंद्र सरकार भर्ती कार्यालय को बीकानेर स्थानान्तरित करने की योजना से जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वे सेना भर्ती कार्यालय को झुंझुनूं से स्थानान्तरित करने पर रोक लगाए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय पारीक, नवाब अली घोषी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, नगर परिषद पार्षद विनोद जांगिड़, अशोक प्रजापति, मतलूम चायल, विवेक खीचड़ चकबास आदि साथ रहे।