कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चुनाव मशीनों के वेयरहाउस में आज वीवीपैट मशीनों का मॉकपोल किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल की उपस्थिति में वीवीपैट मशीनों का सफल मॉकपोल संपन्न किया गया। अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय पर आगामी चुनावों में प्रयोग की जाने वाली वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण एवं मौकपोल किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में चूरु जिले में करीब 1985 वीवी पैट मशीनों ऍलोट हुई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार कुल वीवीपैट मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों का राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ में मॉकपोल किया जाना अनिवार्य होता है। 5 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में से 1 प्रतिशत मशीनों पर 1200 वोट, 2 प्रतिशत प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट एवं 2 प्रतिशत मशीनों पर 500- 500 वोट डाल कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि वीवीपैट मशीन ठीक से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मशीनों का मॉकपोल करने का कार्य आज संपन्न हो चुका है तथा आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इन मशीनों को सभी ई आर ओ के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा जहां पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं आमजन को इन मशीनों से परिचित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज हमारे जिले के दो डिस्टि्रक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर जयपुर में इलेक्शन गतिविधियों से जुडी सभी मशीनों से संबंधित व्यवस्थाओं की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये ट्रेनर 13 और 14 अगस्त को एसेंबली लेवल के अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे । फिर 17 और 18 अगस्त को जिले के बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी।