झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

गौमुख व हरिद्वार से गंगाजल लाकर किया भोलेनाथ का अभिषेक

बोल बम ताडक़ बम के जयकारों के साथ शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते शिव भक्त

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] श्रावण मास में भोलेनाथ के भक्त गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करके उन्हे रिझाते है। शिवभक्त गौमुख, गंगोत्री, हरिद्वार, बैजनाथ धाम सहित लोहार्गल, शाकंभरी से जल लाकर शिवालयों में चढ़ाकर बाबा भालेनाथ से मन्नत मांगते है। इस माह में चारों तरफ बोल बम ताडक़ बम के जयकारे गुंजते रहते है। तीन हफ्ते की कठिन पदयात्रा के बाद गौमुख से कावड़ लेकर पहुंचे पं. ओमप्रकाश शर्मा व विष्णु कुमावत वहीं हरिद्वार से डाक जल लेकर पहुंचे गांव के युवाओं ने श्रावण मास पर शिव शक्ति मंदिर स्थित पारदर्शी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। भगत नत्थुदास महाराज व पं. मदन मोहन शर्मा के सानिध्य में भक्तों ने बोल बम ताडक बम के जयकारों के साथ विधि विधान के साथ शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित किया। इस दौरान मंदिर में बम बम भोले, ऊं नम: शिवाय के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button