झुंझुनूताजा खबर

राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल प्रेरक भर्ती में शामिल करने हेतु दिया ज्ञापन

झुंझुनू, राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल प्रेरक भर्ती में शामिल करने हेतु कलेक्टर के सामने झुंझुनूं जिले के सभी युवा मित्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया की पूर्ववर्ती सरकार मे‌ लगे राजीव गांधी युवा मित्रों को भजनलाल सरकार ने आते ही 25 दिसंबर 2023 को हटाया उसके बाद शहीद स्मारक पर 72 दिन का धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन राजस्थान के युवा मित्रों द्वारा किया गया। उसी दौरान 2 यूवा मित्रों की सदमे से मौत हो गयी थी, इसी के बाद युवा मित्रों ने आवेश में आकर पानी की टंकी पर चढ़ गये तभी लोकसभा चुनावो की आचार संहिता लगने से ठीक पहले मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग , तत्कालीन तत्कालीन जयपुर कलेक्टर, एवं विभिन्न विभाग के अन्य संबंधित गणमान्य अधिकारी गण मौजूद थे उन्होंने आश्वासन दिया कि आचार संहिता के बाद बहाल कर दिया जाएगा परंतु अब तक बहाली नहीं की गई बल्कि ठीक उसी प्रकार की नई भर्ती की घोषणा कर दी गई है। इसी के संदर्भ में आज झुंझुनूं जिले के सभी युवा मित्रों ने कलेक्टर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया और अटल प्रेरक में समायोजित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर झुंझुनूं को ज्ञापन दिया। इस दौरान मौजूद रहे यूवा मित्र पिंटू, नितेश शर्मा, आशा, पलक चौधरी, अमित, सुरेन्द्र, मिना, राहुल बासियाल ओम प्रकाश आदि अन्य युवामित्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button