कहा- रास्ते के विवादों के प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान करें अधिकारी
झुंझुनू, जिले में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की। जनसुनवाई में जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें मुख्य रूप से पेयजल, बिजली, राजस्व और अतिक्रमण से संबंधित मुद्दे शामिल रहे। इस दौरान कुल 27 प्रकरणों पर चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।
अतिक्रमण और रास्ते के विवाद प्राथमिकता में :
जनसुनवाई में अतिक्रमण और रास्तों से जुड़े विवादों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। इन समस्याओं को लेकर नागरिकों ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों का समाधान शीघ्रता से किया जाए और लोगों को राहत प्रदान की जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पूरे जिले के अधिकारी :
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, सभी उपखंड अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
पेयजल और बिजली समस्याओं पर चर्चा :
जनसुनवाई में नागरिकों ने कई क्षेत्रों में पेयजल और बिजली की समस्याएं भी उठाईं। कलेक्टर ने सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और बिजली विभाग को इन समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता :
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समाधान की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए।