शिमला [अनिल शर्मा ] ग्राम शिमला मे होली चौक स्थित शिव मन्दिर मे शिव भक्तों ने हरिद्वार से लाकर डाक कावड चढाई। शिव भक्तों का डालोडी धाम पर महेन्द्र यादव ने स्वागत किया। सैकडों की तादाद मे डी जे की धुन पर नाचते गाते शिव भक्त होली चौक तक पंहुचे। जहां पर पण्डित इंदरजीत शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। तथा हरिद्वार से लाया गंगा जल शिवलिंग पर चढाया। इस अवसर पर होली चौक मे रेवाडी की झांकी पार्टी ने कृष्ण सुदामा, शिव पार्वती, राधा कृष्ण सहित अनेक आकर्षक झांकीया सजाकर सजीव चित्र प्रस्तुत किया। झांकी देखने पूरा गांव उमड पडा। सैकडों की तादाद मे महिला व पुरूषों ने झांकीयों पर नाचकर शिव को रिझाया। इस अवसर पर होली चौक वाले शिवालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। इसी प्रकार पाल वाले शिवालय, लोकतीर्थ ढोसी स्थित शिव कुण्ड, ठाठवाडी, दूधवा, रवां, गोरीर, मान्दरी आदि के शिव मन्दिरो मे भी कावड चढाने के समाचार मिले हैं।