सीकर, जिले के नेछवा उपखण्ड की ग्राम पंचायत कुमास जागीर में बुधवार को नेछवा एसडीएम राजवीर यादव की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। नेछवा एसडीएम राजवीर यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने—अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चौपाल में शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 45 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, विकास अधिकारी नेछवा एवं विद्युत विभाग, जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।