ताजा खबरनीमकाथानाशेष प्रदेश

RAS संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के सम्बंध में आयोग ने जारी किए आवेदन-पत्र संबंधी विशेष दिशा-निर्देश

जयपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर.ए.एस/आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने संबंधी विशेष दिशा— निर्देश बुधवार को जारी किए। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के गत 2 जनवरी को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम 11 जनवरी से 17 जनवरी तक भरवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरते समय कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु सूचित किया जाता है-

  1. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के पद कोड / क्रम संख्या कॉलम में 0 अथवा 1 अंकित करें।
  2. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र का बिन्दु संख्या 16 – जिन अभ्यर्थियों ने उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विशेष श्रेणी के वर्ग आरजी/एनजीई/डीसी/एमई का विकल्य भरा गया है, ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के बिन्दु संख्या 16 में सेवा का विवरण भरवाया जा रहा है। चूंकि उक्त विशेष श्रेणी हेतु केवल राजस्थान सरकार के कर्मचारी ही पात्र होते हैं, इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी एम्प्लॉयी आई.डी. ही स्वीकार्य है।

जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार/अन्य राज्य सरकार/अन्य विभागों के कर्मचारी हैं तथा उक्त विशेष श्रेणी का विकल्प चुना है, वे एम्पलॉयी आई.डी. के फील्ड (कॉलम) में (XXXX111122223333) भरें।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी सेवा के कर्मचारी नहीं के उपरांत भी उक्त विशेष श्रेणी का विकल्प सुना है, वे उक्तानुसार एम्प्लॉयी आई.डी. के फील्ड (कॉलम) में (XXXX111122223333) का अंकन करते हुए शेष अनिवार्य फील्ड (कॉलम) में वर्णमाला अक्षर (कककक) / अंक (12345)/दिनांक (01/01/2025) भरते हुए कॉलम की पूर्ति करें।

Related Articles

Back to top button