चुरूताजा खबर

चौकवाले बालाजी मंदिर में गूंजी मानस की चौपाइयां और हुआ हनुमत रुद्राभिषेक

मंदिर के वार्षिकोत्सव पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय धानुका कुएं के पास स्थित श्री चौकवाले बालाजी मंदिर के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार को हनुमान जी और शिवजी का अभिषेक भक्ति भाव पूर्वक किया गया । इससे पूर्व बुधवार सुबह अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हुआ । गुरुवार को रामायण पाठ संपूर्ण होने के पश्चात हनुमत रुद्राभिषेक पंडित पंकज आत्रेय के आचार्यत्व में विधि विधान पूर्वक किया गया । आयोजन समिति के कुणाल व्यास ने बताया कि बालाजी का अभिषेक पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया ने किया और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक राहुल और मोनिका व्यास दंपति ने किया । अभिषेक के पश्चात् बालाजी , शिवजी , लक्ष्मी जी और रामायण जी की आरती मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा ने करवाई । पंडित मनोज आत्रेय , निरंजन ताम्रायत , विवेक महर्षि , गोविंद प्रसाद आदि विप्रों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं चौपाइयों के सुमधुर संगान से अनुष्ठान को सरस बनाया गया। इस अवसर पर श्री चौक वाले बालाजी की आराधिका ललिता देवी व्यास की माताजी सरस्वती देवी , कुलदीप व्यास , मैना देवी , कौशल शर्मा , ललित कटारिया , कन्हैयालाल , नवीन , प्रवीण व्यास , मदन लाल , रमाकांत सतासरिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button