चुरूताजा खबर

भाजपा अध्यक्ष सैनी व जिला प्रतिनिधि महर्षि का हुआ स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा के नवनियुक्त रतनगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष महेश सैनी एवम भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम महर्षि का हनुमान पुस्तकालय की गली के मार्केट के व्यापारियों ने शाल, साफा, व पुष्प हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान व्यपारियों ने खुशी जताते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सैनी एवम जिला प्रतिनिधि महर्षि ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के साथ संगठन कार्य को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विकास सारस्वत, महेश सेवदा, लालचंद सोनी, चैनरूप सोनी, नरेंद्र झवर, लालचंद जांगिड़, श्याम सुंदर सोनी, राकेश सैनी, अनूप शर्मा, राजेन्द्र मंडावरा, भगवती प्रसाद सोनी, रमेश इत्रवाला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button