सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में झुन्झुनूं प्रथम, झुन्झुनूं द्वितीय, सूरजगढ, पिलानी, बगड़, मण्डावा, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, बुहाना, महरमपुर, मुकुन्दगढ, चिड़ावा मे विभिन्न स्वीकृत क्षमता के छात्रवासों का संचालन किया जा रहा है। छात्रवासों में सरकारी तथा निजी विधालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी जो समाज कल्याण के छात्रवासों में रहना चाहते हैं,वो ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 वीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अतिरिक्त विभाग द्वारा नेतराम मघराज टिबड़ेवाल कॉलेज परिसर में महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रवास का भी संचालन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएं इस छात्रवास में ऑनलाईन आवेदन कर प्रवेश ले सकती हैं। इसके लिए छात्र-छात्राएं ई मित्र या स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए ई मेल आई डी,मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर-यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद,भामाशाह कार्ड नम्बर अथवा भामाशाह रजिस्ट्रेशन नम्बर,मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका,जाति प्रमाण पत्र बीपीएल प्रमाण पत्र (केवल बीपीएल के लिए) ,निःशक्तता प्रमाण पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिये), आय प्रमाण पत्र (गैर बीपीएल के लिए),माता और पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र ( केवल अनाथ बालक/बालिका के लिये) पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल विधवा के बालक-बालिका के लिये ) । इन सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति सलंग्न कर देनी होगी। उन्होंने बताया कि छात्रावास में निःशुल्क भोजन,वस्त्र बिस्तर, पलंग, खाना, नाश्ता, तेल-साबुन, पौशाक, सहित समाचार-पत्र पत्रिकाऎं उपलब्ध करवाई जाएंगी।