चूरू, ऊंट व घोड़ों पर चढ़े अधिकारी, लोकधुनों पर बजते गीत, ढोल एवं ढप की थाप पर थिरकते ग्रामीण… यह नजारा रहा शुक्रवार को स्वीप अंतर्गत खासोली गांव में निकली वोट बारात का का। मतदान जागरुकता के संदेश को लेकर निकली वोट बारात को लेकर ग्रामीणों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान दिवस को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश लेकर निकली वोट बारात में ऊंट व घोड़ों पर चढ़े अधिकारी आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान चूरू विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी ने ग्राम पंचायत भवन से ढफ एवं ढोल वादकों के साथ वोट बारात को रवाना किया। वोट बारात ने खासोली ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य रास्तों से होते हुए गांव की गलियों से गुजरते हुए ग्रामीणों को मतदान का आह्वान किया।
इस दौरान बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर कृष्णा, स्वीप प्रकोष्ठ के संयोजक शिवकुमार शर्मा, राकेश सहारण ग्रामीणों के साथ ऊंट व घोड़ी पर बैठकर निकले। ग्रामीणों में वोट बारात को देखकर जिज्ञासा एवं उत्साह नजर आया। विद्याार्थियों ने मतदान जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए नारे लगाए। इस अवसर पर जिला स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, जिला कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया एवं अरूण टुहानिया ने उपस्थितों को वोटर हेल्पलाइन एप्प के बारे में जानकारी दी तथा आवश्यक रूप से मतदान करने का आह्वान किया।
इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, सीडीपीओ सीमा गहलोत, बीसीएमओ जगदीश भाटी, सीडीपीओ शकुंतला खटावला, सहायक विकास अधिकारी गिरधारी दहिया, रणजीत स्वामी, सूर्यप्रकाश शर्मा, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी बीरबल धारीवाल, कनिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, राजीव कुमार, श्वेता सहारण, वन विभाग से बालूराम सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के कार्मिक, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत समिति स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।