बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कुंभाराम ने बताया कि प्लेसमेंट में 56 प्रशिक्षणार्थियो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से कंपनी प्रतिनिधि विनोद सिंह, एच.आर. मैनेजर एवं कंपनी द्वारा अधिकृत एक्सीलेंट कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि सतीश सिंह एवं क्रुणाल महावर द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 41 प्रशिक्षणार्थियो का चयन किया गया। प्लेसमेंट में इलेक्ट्रीशियन, फीटर व मैकेनिक डीजल के प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया । इससे पूर्व कंपनी प्रतिनिधियों ने संस्थान परिसर का अवलोकन किया एवं प्रशिक्षणार्थियो को कंपनी के बारे में अवगत करवाया। प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निर्मित मॉडलों का अवलोकन कर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए बताया कि समय-समय पर कंपनी संस्थान में प्लेसमेंट करती रहेगी तथा अनेक प्रतिभावान अभ्यर्थीयों को कंपनी में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत प्राचार्य ने दुपट्टा पहनाकर किया । प्लेसमेंट में पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संस्थान के प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निर्मित मॉडल प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किये।