ताजा खबरसीकर

मतदान प्रतिशत 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

सीकर, नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने समस्त रिटर्निंग अधिकारी जिला सीकर एवं नीमकाथाना को निर्देशित किया हैं कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा दिये गये दिशा—निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान औसत मतदान प्रतिशत को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान दिवस 25 नवम्बर पर निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिये है कि विधानसभा क्षेत्रवार सभी मतदान केन्द्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत यूथ चला बूथ और मतदान पूर्व के अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाया जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र से संबंधित बैग टीम सदस्यों यथा बीएलओ, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक के मोबाइल नम्बर लेकर टीम 25 नवम्बर को कम मतदान वाले केन्द्रों पर तुरन्त संपर्क कर हेला टोली को सक्रिय करें तथा सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियां प्रत्येक बूथ पर सम्पन्न करवायें।

उन्होंने बताया कि 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले चिन्हित मतदान केन्द्रों पर समन्वित प्रयास कर मतदाताओं को प्रेरित किया जाए। मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत के हर दो घण्टे में आंकलन और रणनीति के लिए विधानसभा क्षेत्र पर वार रूम संचालित किया जाये। इसके लिए वॉररूम के लिए टीम गठित की जाये। मतदान दिवस पर टीम प्रति 2 घण्टे के हिसाब से मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत का सूक्ष्म निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट तैयार करेगी तथा औसत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर तुरन्त रणनीति बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही विधानसभा वार रूम टीम द्वारा प्रति दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट से जिला स्तरीय वार रूम को अवगत करवायेगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने, पीने के पानी, छाया एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए तथा मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान केन्द्र में प्रस्तुत किए जा सकने वाले 12 दस्तावेज का पोस्टर मतदान केन्द्रो के बाहर आवश्यक रूप से लगाया जाए। प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची और प्रत्येक परिवार में वोटर गाइड का वितरण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए।

नोडल अधिकारी गढ़वाल ने निर्देश दिये है कि मतदान दिवस पर चिन्हित मतदान केन्द्रों के बाहर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा मतदाता जागरुकता संबंधी प्रस्तुतियां आयोजित की जाए। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन की स्थापना की जाए तथा जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर की ओर से जारी क्यू आर कोड पर सेल्फी अपलोड करने पर मतदाता को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान केंद्रों पर एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी की नियुक्ति की जाये। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर साइनबोर्ड चस्पा किया जाए तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर सुगम शौचालयों एवं सुगम मतदान के लिए व्हील चेयर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र, दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र, सभी युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। हरित मतदान केन्द्रों और मतदान केन्द्रों की स्थानीय प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला एवं संस्कृति आदि की थीम पर आधारित सज्जा की जाए तथा प्रथम पांच मतदाताओं द्वारा बूथ पर एक-एक पेड लगवाना सुनिश्चित करें। विधानसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता के संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं यथा मतदान तिथि, मतदान समयावधि तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार—प्रसार करने के साथ ही बूथ स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष हेला टोली का गठन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button