मामले की जांच को लेकर पहुंचे उच्चाधिकारी
उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती इंद्रपुरा गांव में रिहायसी मकान तोड़कर जबरन अस्पताल बनाने का मामला सामने आया है। मकान मालिक उषा शर्मा ने उदयपुरवाटी थाने में 1 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दी थी। उसमें दी जानकारी के अनुसार ऊषा के दादा की पुश्तैनी हवेली पर गांव के लोगों की बुरी नजर थी। वहीं गांव के लोगों ने बिना उनकी परमिशन के जबरन उनकी पुश्तैनी हवेली को तोड़कर मौके से खुर्द-बुर्द कर दिया। हाल हैदराबाद निवासी उषा शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी। जिस पर दो साल बाद नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए इंद्रपुरा पहुंचे। मौके पर पीड़ित उषा शर्मा के पुश्तैनी मकान को तोड़कर फिलहाल मौके पर पीएचसी भवन बना दिया गया। लेकिन मौके पर भवन में अभी अस्पताल संचालित नहीं हुआ है। मौके पर शनिवार को जांच करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, थानाधिकारी गोपाल लाल मय पुलिस के जवान एवं पीड़ित उषा शर्मा, राजेश शर्मा भी मौके पर जांच अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। राजेश शर्मा के अनुसार पुश्तैनी जमीन पर बने नवनिर्मित पीएचसी भवन को शराबियों का अड्डा बना दिया, जहां मौके पर खाली शराब की बोतलें बिखरी मिली। जांच अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मौके पर जमीन की नपती की गई। उषा शर्मा, राजेश शर्मा ने प्रशासन से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की है। जिससे जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजें