आयुक्त के प्रेस नोट के बाद आज झुंझुनू जिला कलेक्टर भी पहुंची नगर परिषद
झुंझुनूं, शेखावाटी लाइव चैनल एवं समाचार पत्र शेखावाटी दर्पण ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मंडावा मोड़ पर बहुमंजिला इमारत मान सिटी सेंटर में लगी आग के मामले को लेकर व्यवस्थाओं को लेकर “झुंझुनू में बहुमंजिला इमारत में लगी आग ने छोड़े सुलगते सवाल” समाचार प्रकाशित किया गया साथ में सहायक अग्नि शमन अधिकारी बुलकेश भाम्बू से सीधी बातचीत को भी प्रकाशित किया गया था जिसके बाद शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने भवन मालिकों को फायर सेफ्टी रखने के निर्देश दिए तथा अग्निशमन एनओसी के लिए आवेदन15 दिन में आवेदन करने के लिए भी कहा गया नहीं तो नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई करने की बात भी उनके द्वारा जारी प्रेस नोट में कही गई। भवन मालिकों को अग्निशमन सुरक्षा मानकों को पूरा करने में क्या क्या व्यवस्था करनी है इसकी जानकारी भी इसमें दी गई। वही झुंझुनू जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आज शनिवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरिक्षण किया और नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर वहां के कार्मिकों से फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान फायर सेफ्टी सर्वे, बकाया टैक्स जमा नहीं करवाने वालो पर करवाई करने, पट्टे की फाइल जमा करवाने, लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, रेवेन्यू बढ़ाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। वही नगर परिषद के अग्निशमन दस्ते के अधिकारियों ने बताया था 2017 से इसमें संबंधित बिल्डिंग मालिकों को नोटिस दिए जा रहे हैं और झुंझुनू में ऐसा अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है जिसको नोटिस जारी किया गया हो और वहां पर मानकों का पालन नहीं होने पर आयुक्त को बिल्डिंग सीज करने की कार्रवाई की अनुशंसा की गई हो या ऐसी कोई कार्रवाई की गई हो। अब बहु मंजिला इमारत में हुए अग्निकांड के बाद फिर से एक बार अग्निशमन व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। क्योंकि मंडावा मोड की जिस बिल्डिंग में अग्निकांड सामने आया था इस बिल्डिंग के लिए भी एनओसी जारी नहीं होने की बात निकल कर सामने आई है। वही अब देखने वाली बात है कि जो भवन मालिक अग्नि शमन के मानकों का पालन नहीं करते हैं उनके लिए बात इस बार सर्वे और नोटिस से निकल कर आगे तक भी जाएगी क्या ? शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू