ताजा खबरसीकर

जिले की सीमाओं के अवैध कटो को बंद किया जाए, तोड़ने वालों पर दर्ज करे एफआईआर – जिला कलेक्टर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा, ब्लैक स्पोर्ट्स एवं पुलिस के दुर्घटनाओं से संबंधित आई-रेड सॉफ्टवेयर की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित कारणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहां की जिले की सीमाओं में आने वाले सभी अवैध कटो को बंद किया जाए तथा इनको तोड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स पर साइन ऐज एवं रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणगढ़ पुलिया एक्सीडेंट के कारणों की समीक्षा कर एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, पीडब्ल्यूडी के एक्स एक्सईन महिपाल देवेंद्र सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नेशनल हाईवे की अधिकारी उपस्थित है

Related Articles

Back to top button