झुंझुनूताजा खबरमनोरंजन

झुंझूनूं के रहने वाले बॉलीवुड ऐक्टर सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर

तुम सुनो तो म्यूजिक विडियो में नजर आयें

झुंझुनूं, झुंझुनूं भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता हैं। बड़े-बडे़ व्यवसायिकों से लेकर बॉलीवुड की दुनिया तक हर जगह अपनी छाप रखता है। ऐसी ही छाप झुंझुनूं के लाड़ले कहे जाने वाले अभिनेता सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे है। तुम सुनो तो सही म्यूजिक विडियो में अभिनेत्री लवीना ईसरानी के साथ भूमिका निभाते हुये दिखाई दे रहे है।उल्लेखनीय हैं, कि शुक्रवार को अभिनेता सलीम दिवान का गाना तुम सुनो तो सही रिलिज हुआ हैं, जिसमें वे रोमांस और एक प्रेमी की भूमिका में नजर आ रहे है।

इस गाने की खास बात ये हैं, कि ये गाना अभिनेता सलीम दिवान ने अपने ही गृह जिले झुंझुनूं में शूट किया हैं, इस गाने की शुटिंग झुंझुनूं के अलसीसर हवेली फॉर्ट में शुट हुआ हैं, इसमें वे अलग-अलग कॉस्टियूम में अपने हर किरदार में नजर आ रहे है। सलीम दिवान ने बताया कि उनके दो गाने झुंझुनूं में शूट किये गये हैं, जिसमें तुम सुनो तो सही को रिहैब पिक्चर्स के यूटयूब चैनल पर पब्लिश किया गया हैं, इसके साथ ही साल के अंतिम दिनों में जो प्यार करने वाले लोग और वो अपनी प्रेमिका से ईजहार नहीं कर पायें हैं, खासकर ये गाना उन लोगांे के लिये हैं, इस गाने की कहानी में दो प्रेमियों की कुछ बात को लेकर मिस अंड्रस्टेंडिंग होती हैं, बाद में एक दूसरे की कैयर करते हुये उनमें सुलह हो जाती हैं, जो कि एक साधारण जीवन का हिस्सा है।

सलीम दिवान ने बताया कि इस गाने में खास बात ये हैं, कि इसमें हमारी हवेलियों को दर्शाया गया हैं, जो कि हमारे शेखावाटी की धरोहर है। उल्लेखनीय हैं, सलीम दिवान इससे पहले भी कई फिचर फिल्मों, म्यूजिक विडियो, शॉर्ट फिल्मों सहित बड़े पर्दे पर देखा गया है। सलीम ने आगे कहा, यह गाना एक प्रेम कहानी है और इसमें रोमांस भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे एंजॉय करेंगे और इस गाने को प्यार देंगे। मैंने इस प्रोजेक्ट में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। मैं हर साल केवल एक गाना करता हूं, और यह गाना मेरे लिए खास है। लंबे समय के बाद मैं रोमांटिक जॉनर में वापस आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल 2025 नए अभिनय के अवसरों को तलाशने का होगा।

सलीम ने अपने शूटिंग अनुभव को साझा करते हुए कहा, लवीना के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। वह बेहद प्रतिभाशाली और प्रोफेशनल हैं। मुझे यकीन है कि उनका भविष्य शोबिज इंडस्ट्री में बहुत उज्ज्वल है। मुझे लगता है कि हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर काम करेगी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हमने इसे असली और मजेदार बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा लगाई है।

Related Articles

Back to top button