मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
मृतका के पिता को मौत पर शक
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के करीब पांच माह बाद उसका शव शुक्रवार को कब्र से बाहर निकाला गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इसको लेकर 25 दिसम्बर को मृतका के पिता ने कोतवलाी थाना में मर्ग रिपोर्ट देकर मौत पर शक जाहिर किया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर दफनाये गये शव को बाहर निकलवाया। वहीं मौके पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस दफना दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। कोतवाली थानाधिकारी म ुकुट बिहारी ने बताया कि वार्ड 15 मंे 20 जुलाई को 34 वर्षीय फिरदोष की मौत हो गयी थी। 25 दिसम्बर को मृतका के पिता युसूफ खां मोयल ने रिपोर्ट दी कि उसको बेटी फिरदोष की मौत पर संदेह है। मौत का कारण पता करने के लिए वह उसके शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला कलक्टर के आदेष पर दफनाये गये शव को बाहर निकलवाया। जहां डीबी अस्पताल के डाॅ. राजेष भूकर की अध्यक्षता में पांच डाॅक्टरों की टीम का मेडिकल बोर्ड बनाया गया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस सुपुर्द ए खाक किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि 20 जुलाई को फिरदोष की मौत हुई थी। 21 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ भारत आया था। जहां बिना पोस्टमार्टम करवाये ही शव को दफना दिया गया था। गौरतलब है कि 17 साल पहले फिरदोष की शादी वार्ड 15 के सफीक खां के साथ हुई थी। फिरदोस के चार बच्चे है। दूसरी ओर मृतका के ससुर युसूफ खां चैहान ने बताया कि उस समय दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया था।
अस्पताल में मृतका के पिता के प्रतिनिधि ने ही स्वीकृति दी कि फिरदोष के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना हैं। अस्पताल चैकी में दोनों पक्षों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। फिरदोष के पिता के आने के बाद ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया था।