जिले से पच्चास विद्यार्थियों का दल अंतराज्यीय भ्रमण पर रवाना
झुंझुनू, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा आयोजित अंतराज्यीय भ्रमण के लिए प्रभारी अशोक कुलहरि प्रधानाचार्य व मंजू मिठारवाल प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पचास विद्यार्थीयों का दल कपूरथला पंजाब के लिए रवाना हुआ। इस दल में जिले के सभी 11 ब्लॉक से कक्षा 8 व 10 में सर्वोच्च अंक वाले व गणित विज्ञान में सर्वोच्च अंक वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। यह दल तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कपूरथला में भारतीय रेलवे की रेल कोच फेक्ट्री की विजिट करेंगे व कोच निर्माण की प्रकिया को समझेंगे। इसके अलावा उपलब्ध समयानुसार बाघा बॉर्डर,स्वर्ण मंदिर,जलियांवाला बाग सहित हरियाणा, पंजाब राज्यो के दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। दल को प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी लखवीर झाझड़िया,पीओ बलबीर हुड्डा,रामचन्द्र यादव,प्रधानाचार्य सुमन शेखसरिया हेतमसर,नरेंद्र जांगिड़ हंसासर रामसिंह कुलहरि वरिष्ठ अध्यापक,पुरुषोत्तम कुलहरि आरपी,रामसिंह,दयानन्द,राहुल रोहिताश भी उपस्थित रहे।