चिकित्साचुरूताजा खबर

आयुष्मान भारत के तहत चूरू जिले के 16 चिकित्सा केन्द्र बने हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर

प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत चूरू जिले में 16 राजकीय चिकित्सा संस्थान को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। जिले के सभी हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी लगाए गए है जो कि मरीज की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों में चूरू जिले के दस उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं छह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया गया था। सभी को एक ही प्रकार की डिजाइन से तैयार करवाया गया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लगाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया गया था। चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को इग्नू से छह माह का ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण दिया गया हैं। जिससे उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्ति के दौरान मरीजों की जांच के साथ पर्ची पर दवा भी लिख सकेंगे।
इनकों बनाया गया है हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर- चूरू जिले में सरदारशहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्लुबास रामपुरा, जैसंगसर, रातुसर, चूरू ब्लॉक के लालसर बणीरोतान, राजगढ़ ब्लॉक के चैनपुरा छोटा व रतनगढ़ के बुधवाली पीएचसी को स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र बनाया जाएगा। इसके अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र में ढाढरिया, रैयाटूण्डा, जैतपुरा, राउताल, खारिया, बालरासर तंवरान, ढाणी मुनीमजी, लम्बोर बड़ी, भनीण, जैतासर को शामिल किया गया है।
सभी केन्द्रों पर यह किया जाएगा बदलाव- स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर जांच के साथ दवा व शिविरों का आयोजन भी होगा। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों का रंग, डिजायन सभी एक प्रकार का होगा। इसी तरह ऎसे स्वास्थ्य केन्द्र जहां आयुर्वेद चिकित्सक कार्यरत है वहां आयुर्वेद औषधि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां योगाभ्यास भी करवाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button